Thursday, November 27, 2008

खाटू वाले श्याम प्रभु के मंदिरों की एक किताब शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली है अगर आपके पास किसी श्याम मन्दिर की जानकारी हो तो हमें अवगत कराये

Friday, November 14, 2008

मानसिकता बदलें मारवाड़ी समाज के कर्णधार

बीते दिनों महानगर में बीसों जगह 'मारवाड़ी' नाम वाली संस्थाओं ने दीपावली प्रीती सम्मलेन आयोजित किया। सभी का दावा यही था की समाज में एकता, भाईचारा, सामाजिक सौहार्दता बढाने में ऐसे कार्यक्रम मददगार साबित होंगे। किंतु जमीनी सच्चाई इससे कोसों दूर दिखाई पड़ी। हर संस्था के कार्यक्रम में यही दिखा की उस संस्था के पदाधिकारी, कार्यकारिणी समिति के लोग तथा सदस्यगण ही आयोजन में नज़र आ रहे थे। आम मारवाड़ी, जो किसी संस्था का पदाधिकारी या सदस्य नहीं ही, उसका इन कार्यक्रमों से कोई लेना-देना नही था। ऐसे लोगों को यह भी पता नहीं चला की हमारे समाज के लोग समाज के लिए क्या कर रहे हैं। सवाल यह ही की क्या इसी तरह सामाजिक एकता आ जायेगी? 'अपनी-अपनी डफली, अपना-अपना राग' बजाना क्या उचित हैं? क्या ऐसा नही हो सकता कीएक बड़ा बैनर बनाकर समूचे मारवाड़ी समाज को एक जगह लाया जाए। किसी बड़ी जगह में दिनभर का कार्यक्रम आयोजित कर समाज के लोगों को एक-दुसरे के करीब लाया जाए? इन कार्यक्रमों में राजस्थान से लोक कलाकारों को बुलाया जाए ताकि लोग राजस्थानी कला, संस्कृति के नजदीक पहुँच सकें। हमारे समाज के कर्णधार ऐसा करें तो उनका प्रयास सार्थक होगा और समाज का भी भला होगा। उम्मीद ही जल्दी ही ऐसा देखने को मिलेगा।

- संपादक

Thursday, November 13, 2008

पाठको से

जगकल्याण कोलकाता से प्रकाशित होने वाली एकमात्र धार्मिक सामाजिक एवं पारिवारिक पत्रिका है इस विषय में आप भी अपना कोई लेख देना चाहते है तो उसका स्वागत है

Friday, November 7, 2008

मेरा आपकी कृपा से हर काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है



जगकल्याण परिवार के सभी पाठकों को प्रणाम।

आज हम सबके आराध्य श्याम बाबा के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर यह ब्लॉग शुरू करते हुए अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है। इस ब्लॉग पर हम आपको धार्मिक, सामजिक एवं पारिवारिक समाचार और आलेख उपलब्ध कराएँगे। यदि आप कुछ और भी इस ब्लॉग से अपेक्षा रखते हैं, तो कृपया अवश्य सूचित करें।

आपका ही

संजय अग्रवाल

संपादक
नवम्बर ९, 2008